Darbhanga News: उड़ान संचालन में बाधाओं को दूर करने के लिए एएआइ ने उठाये कदम
Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से उड़ान संचालन प्रभावित होने को देखते हुये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने कार्रवाई शुरू की है.
By PRABHAT KUMAR |
December 10, 2025 10:37 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से उड़ान संचालन प्रभावित होने को देखते हुये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने कार्रवाई शुरू की है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि खराब मौसम और अन्य परिचालनिक कारणों से उड़ानों पर असर पड़ा है, बावजूद यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए कई तात्कालिक उपाय लागू किए गए हैं. बताया गया है कि एयरपोर्ट प्रबंधन, एयरलाइंस के साथ समन्वय बनाते हुए उड़ान संचालन को सुचारू करने में जुटा है. यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं. रन-वे निरीक्षण, रखरखाव और ट्रबल-शूटिंग की व्यवस्था को मजबूत कर समय पर उपलब्ध कराना. एयरलाइंस के सहयोग से यात्रियों की आवश्यक जरूरतों में सहायता उपलब्ध कराना. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और टर्मिनल के बाहर भीड़ नियंत्रण व्यवस्था में सुधार. पीक आवर में सुविधाओं का विस्तार, यात्री पहुंच मार्ग का सुगमीकरण. टर्मिनल में स्टैंडिंग/सीटिंग एरिया का विस्तार और पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है. यात्री सुविधा डेस्क, सूचना केंद्र और अन्य परिवहन सेवाओं से समन्वय कर त्वरित सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है