Darbhanga News: सिमरी में जेसीबी से बनाये गये गड्ढे में डूबा युवक, मौत
Darbhanga News:सिमरी पंचायत के मोगलाहा टोल के निकट गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत शनिवार को हो गयी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी पंचायत के मोगलाहा टोल के निकट गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत शनिवार को हो गयी. मृतक की पहचान मोगलाहा टोल निवासी राम आशीष महतो के 24 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र कुमार के रूप में की गयी. नागेंद्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना सिमरी पुलिस को दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दी. ग्रामीणों ने बताया कि नागेंद्र सुबह छह बजे शौच के लिए घर से कुछ दूर पर जेसीबी से बने गड्ढे के पास गया था. इसी दौरान फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक पांच भाइ में तीसरे स्थान पर था. वह गांव में ही सीमेंट-बालू की दुकान में मजदूरी करता था. मुखिया दिनेश महतो ने बताया कि कबीर अंतेष्टि योजना से तीन हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया गया है. पंसस गुड्डू यादव ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ को दे दी गयी है, ताकि मृतक के परिजन को सरकारी सहायता राशि मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
