Darbhanga News: नानी के दाह-संस्कार में जा रहे युवक की इ-रिक्शा से गिरकर मौत

Darbhanga News:हरहच्चा पंचायत के डुमरी निवासी हरिहर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र विकास पासवान की मौत इ-रिक्शा से गिरकर हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 10, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. हरहच्चा पंचायत के डुमरी निवासी हरिहर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र विकास पासवान की मौत इ-रिक्शा से गिरकर हो गयी. बताया जाता है कि विकास मंगलवार को अपनी नानी की मौत पर इ-रिक्शा से हावीडीह गांव अपनी मां मालो देवी, भगिनी व अपने पुत्र के साथ उनके दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहा था, इसी दौरान अनारकोठी पावर हाउस के निकट वह इ-रिक्शा से गिरकर बेहोश हो गया. परिजन उसे सुरहाचट्टी स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. विकास की मौत पर साथ जा रही मां, पुत्र व भगिनी का रो-रोकर बुरा हाल था. किसी तरह लोगों ने समझा-बुझाकर शव के साथ घर डुमरी भेज दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की बात कही, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसपर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि विकास माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी शादी सिल्लीगुड़ी बंगाल में कुछ माह पूर्व ही हुई थी. उसे एक पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है