Darbhanga News: बेलगाम ट्रिपल लोड बाइक की ठोकर से लदहो के युवक की मौत

Darbhanga News:बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार व ट्रिपल लोड बाइक की चपेट में आने से एक फेरीवाले की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: बिरौल. सिसौनी-शंकर लोहार मुख्य सड़क पर बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार व ट्रिपल लोड बाइक की चपेट में आने से एक फेरीवाले की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार लदहो निवासी 35 वर्षीय रुदल सहनी प्रतिदिन की तरह छोटी दुपहिया वाहन से कबाड़ी का सामान खरीदने के लिए पड़री गांव जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रिपल लोडि ग्लैमर बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रुदल सहनी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार करहरी निवासी मो. शमीम के 21 वर्षीय पुत्र गौस गुलाम खान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक रुदल परिवार के एकमात्र कमाने वाला था. उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार का गुजारा फेरी से ही चलता था. इस हादसे से गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है