Darbhanga News: दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के संचालन में दूसरा ठेकेदार भी फेल, अब तीसरे को मिला ठेका

Darbhanga News:अब तीसरे ठेकेदार तारसराय निवासी अमर कुमार साह को इसके संचालन का जिम्मा बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने सौंपा है.

By PRABHAT KUMAR | July 2, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के संचालन में दूसरा ठेकेदार भी फेल हो गया है. अब तीसरे ठेकेदार तारसराय निवासी अमर कुमार साह को इसके संचालन का जिम्मा बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने सौंपा है. ठेकेदार को शेष राशि जमा करने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है. बता दें कि बस स्टैंड का टेंडर कोयलास्थान निवासी निवासी मनीष कुमार को एक करोड़ 55 लाख 51 हजार रुपये में गत 28 जून को दिया गया था. बतौर जमानत राशि 11 लाख 22 हजार रुपये जमा कराये गये थे. शेष राशि जमा करने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गयी थी. यह अविधि बीतने के बाद भी ठेकेदार रकम जमा नहीं कर सका. जमानत राशि जब्त करते हुए टेंडर में भाग लेने वाले तीसरे ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है. जमानत राशि में 11 लाख 22 हजार 199 रुपये जमा कराये गये हैं. गौरतलब है कि गत 19 मार्च को दिल्ली मोड़ बस स्टैंड संचालन के लिए खुली निविदा में पहले ठेकेदार मधुबनी सकरी निवासी सोनू कुमार गिरि को दो करोड़ 60 लाख 3500 रुपये में ठेका दिया गया था. सुरक्षित जमा राशि के बाद शेष राशि जमा करने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गयी थी, लेकिन राशि निगम कोष में जमा नहीं की. नोटिस देने पर भी रकम नहीं जमा करने पर निगम ने सुरक्षित राशि जब्त करते हुए टेंडर समाप्त कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है