Darbhanga News: कठरा धार में डूबा सहनी टोला का किशोर
Darbhanga News:कठरा सहनी टोला निवासी अर्जुन मुखिया के पुत्र अंकित मुखिया (12) रविवार को कठरा धार में डूब गया.
Darbhanga News: तारडीह. प्रखंड के कठरा सहनी टोला निवासी अर्जुन मुखिया के पुत्र अंकित मुखिया (12) रविवार को कठरा धार में डूब गया. बताया गया कि दोपहर करीब एक बजे अंकित वहां अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए गया था. नदी पर बने गेट से छलांग लगा नहाने लगे. संभवतः इसी में वह नदी में डूब गया. जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रीति कुमारी व सीओ दिलीप कुमार गुप्ता पहुंचे. शव को नदी से निकालने के लिए भरी मशक्कत करनी पड़ रही थी. गोताखोरों की मदद ली जा रही थी. छह घंटे बाद भी समाचार लिखे जाने तक शव बरामद हुआ था. जिला से एनडीआरएफ की विशेष टेक्निकल टीम को बुलाया गया. सीओ गुप्ता ने बताया कि विशेष टेक्निकल टीम को दरभंगा से बुलाया जा रहा है. नदी पर बने फाटक के गेट को खोला गया है. उसमें से पानी बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
