Darbhanga News: आंगन में खेल रही छह साल की बच्ची को सांप ने काटा, मौत

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के देउरी गांव में बुधवार को सर्पदंश से छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के देउरी गांव में बुधवार को सर्पदंश से छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि देउरी निवासी श्रवण कुमार सिंह की पुत्री शिवानी कुमारी सुबह आंगन में खेल रही थी, इसी क्रम में किसी विषैले सांप ने उसे डंस लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सुबह में घर के लोग खेत में मूंग तोड़वाने गए थे. शिवानी घर में सोयी हुई थी. कुछ देर बाद वह उठी और बच्चों के साथ आंगन में खेलने लगी. इसी क्रम में जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. साथ खेल रहे बच्चों ने उसे गिरा देखा तो उठाने की कोशिश की. नहीं उठी तो शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. बच्ची को देख परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में शिवानी को सीएचसी घनश्यामपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शिवानी की मौत पर मां रुबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शिवानी दो बहन व दो भाई में तीसरे नंबर पर थी. सूचना पर घनश्यामपुर पुलिस पहुंची. पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है