Darbhanga News: ससुराल की प्रताड़ना से तंग गर्भवती ने जहर खाकर दी जान
Darbhanga News:धोइ नवटोली गांव में गुरुवार की रात ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग एक गर्भवती महिला ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.
Darbhanga News: दरभंगा. सदर प्रखंड के धोइ नवटोली गांव में गुरुवार की रात ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग एक गर्भवती महिला ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान धोइ नवटोली निवासी राहुल कुमार की 25 वर्षीया पत्नी रूपा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रूपा छह माह की गर्भवती थी. बीते कुछ दिनों से ससुरालवालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. मामले को लेकर मृतका की मां ने सदर थाना में आवेदन दी है. इसमें ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इसकी पुष्टि सदर थानाध्यक्ष ने की है. जानकारी के अनुसार लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने गुरुवार की देर रात जहर खा ली. गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
