Darbhanga: सिमरी महावीर मंदिर से निकली विशाल कलश शोभा यात्रा

कलश यात्रा ग्राम परिक्रमा करते हुए मिश्रौली स्थित महादेव मंदिर के निकट पहुंची.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 11:17 PM

सिंहवाड़ा. कलश स्थापन के साथ रविवार को वासंती नवरात्र की शुरूआत होगी. इसे लेकर एक दिन पूर्व शनिवार को सिमरी महावीर मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा ग्राम परिक्रमा करते हुए मिश्रौली स्थित महादेव मंदिर के निकट पहुंची. वहां कलश में पवित्र जल भर पुनः मंदिर प्रांगण लौटी. इसके बाद कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर प्रांगण में गंगनचुंबी ध्वजा का निर्माण हो रहा है. छह अप्रैल को रामनवमी के दिन दर्जनों गांव से लोग पारंपरिक हथियार के साथ यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं. कलश शोभा यात्रा के दौरान समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, कौशल किशोर, शंकर यादव, शिवजी भंडारी, ललित यादव, महेश यादव आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है