Darbhanga News: चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी की वजह से फेरी लगाने वाले की मौत

Darbhanga News:चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी ने गुरुवार की दोपहर एक फेरीवाले की जान ले ली.

By PRABHAT KUMAR | June 12, 2025 9:39 PM

Darbhanga News: सदर. चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी ने गुरुवार की दोपहर एक फेरीवाले की जान ले ली. मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा गेहूंमी स्थित बैदेहीनगर गेट के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतक के पास से कुछ कागजात, मोबाइल फोन व पैसे बरामद हुए, कागजात पर शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामचौक महराजी पुल निवासी 57 वर्षीय संतोष साह के रूप में हुई. पुलिस ने मोबाइल नंबर से घटना की खबर संतोष के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.पहचान की. परिजनों के अनुसार संतोष पूरी तरह स्वस्थ थे. रोज की तरह ही अपने काम पर निकले थे. चिलचिलाती धूप और अत्यधिक गर्मी की वजह से लू लगने से मौत होने की आशंका जतायी गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. ताकि मौत के असली कारणों की पुष्टि की जा सके. इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में गर्मी और लू को ही मौत का संभावित कारण माना जा रहा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर संतोष के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम मचा है. वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं. परिवार का मुख्य सहारा छीन जाने से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है