Darbhanga News: गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से दिलावरपुर में बच्ची की मौत
Darbhanga News:हरहच्चा पंचायत के दिलावरपुर गांव में 11 वर्षीया बच्ची की मौत डूबने से हो गयी.
Darbhanga News: बहेड़ी. हरहच्चा पंचायत के दिलावरपुर गांव में 11 वर्षीया बच्ची की मौत डूबने से हो गयी. मृतका की पहचान दिलावरपुर वार्ड 11 निवासी मो. शमशेर व शहीदा खातून की 11 वर्षीय पुत्री सफीना के रूप में हुई. बताया जाता है कि सफीना सहेलियों के साथ घर के बगल से गुजर रही नवनिर्मित एनएच के समीप वाले गड्ढे में नहाने गयी थी, इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. इरशाद ने सीओ व थाना को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी राम सिंहासन सिंह व राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार स्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. अंतत: पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका चार बहन तथा चार भाइयों में सातवें नंबर पर थी. इधर सफीना की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
