Darbhanga News: बाढ़ के पानी में डूबने से हरिनाही में चार साल के मासूम की मौत

Darbhanga News:उसड़ी पंचायत के हरिनाही गांव में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 14, 2025 7:14 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. उसड़ी पंचायत के हरिनाही गांव में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के शम्भु पासवान के चार वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार पासवान के रूप में हुई. बताया जाता है कि कन्हैया के घर से डेरा के बीच सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है. कन्हैया सुबह घर से डेरा पर जा रहा था, इसी दौरान पानी पार करते समय पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. काफी देर बाद बच्चा को घर पर नहीं देख परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में डेरा जाने वाले रास्ते पर बह रहे पानी में कन्हैया का शव मिला. कन्हैया की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना की पुष्टि करते हुए सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि मृतक के अभिभावक को सरकारी सहायता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है