Darbhanga News: तेलिया पोखर के समीप तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत
Darbhanga News:पिकअप की चपेट में आने से राजा साह के पांच वर्षीय पुत्र समर कुमार की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Darbhanga News: कमतौल. डीकेबीएम पथ में तेलिया पोखर के समीप रविवार को तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से राजा साह के पांच वर्षीय पुत्र समर कुमार की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस- बल्ला लगाकर कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि रामाशंकर पांडेय, पुअनि राम विनोद सिंह, सअनि रविंद्र प्रसाद, सअनि मनीष कुमार पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. गिरफ्तार चालक एवं जब्त वाहन को थाने ले गए.
पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि बच्चा अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा था. तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, परंतु स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. बाद में गाड़ी चालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
