Darbhanga News: कमला बलान नदी की तेज धारा में डूबा बालक, तलाश जारी

Darbhanga News:बड़गांव थाना क्षेत्र के अखतबारा घाट स्थित कमला बलान नदी में सोमवार को स्नान करने गए तीन बालक नदी की तेज धारा में बह गये.

By PRABHAT KUMAR | August 18, 2025 10:03 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना क्षेत्र के अखतबारा घाट स्थित कमला बलान नदी में सोमवार को स्नान करने गए तीन बालक नदी की तेज धारा में बह गये. इसमें से एक बालक डूब गया. बताया जाता है कि बौराम निवासी मो. नौशाद का 10 वर्षीय पुत्र मो. सुफियान अपनी माता के साथ ननिहाल अखतवारा गया था. उसी गांव के अन्य दो लड़के के साथ सोमवार को वह नदी में स्नान करने चला गया. इसी दौरान तीनों बच्चे नदी की तेज धारा में बहने लगा. स्थानीय पशुपालकों ने बह रहे दो लड़के को किसी तरह नदी से बाहर निकाला. वहीं सुफियान नदी की तेज धारा में डूब गया. डूबे बालक की खोज में स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम जुटी है. बौराम के मुखिया आसिफ जमाल ने बताया कि डूबे बालक की तलाश अखतवाड़ा घाट, कोठराम सहित अन्य जगहों पर की जा रही है. अभी तक उसकी रिकवरी नहीं हो सकी है. नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. डूबे बालक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है