Darbhanga News: मुहर्रम के जुलूस में मांग साइड, बाइक सवार युवक को घोंप दिया चाकू

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के शंकरपुर में अपने रिश्तेदार के यहां निस्ता जा रहे स्थानीय मो. मुर्तुजा के पुत्र मो. उजाले की पीठ पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 5, 2025 11:02 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के शंकरपुर में अपने रिश्तेदार के यहां निस्ता जा रहे स्थानीय मो. मुर्तुजा के पुत्र मो. उजाले की पीठ पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. शनिवार की दोपहर इस घटना के बाद शहनवाज आलम ने लहूलुहान स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा में भर्ती कराया. उपचार के बाद चिकित्सा प्रभारी डाॅ प्रेमचंद चन्द्र प्रसाद ने बताया कि नुकीले सामान से हमले में जख्मी युवक खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि उजाले अपनी बाइक से निस्ता रिश्तेदार के यहां जा रहा था. जब वह वार्ड छह में आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहुंचा, पिकअप वैन मुहर्रम का डीजे सिस्टम लादकर शंकरपुर की ओर जा रहा था. उजाले ने साइड मांग आगे बढ़ने की कोशिश की. इसी में विवाद हो गया. पिकअप पर सवार कई लोग उतर आये और बाइक सवार से उलझ गये. इसी बीच शंकरपुर निवासी तारा कुरैशी के पुत्र विक्की कुरेशी ने कमर से चाकू निकाल कर उजाले के पीठ पर घोंप दिया, जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर गया. सूचना पर सिंहवाड़ा थाना की डायल 112 टीम पहुंची. तब तक आरोपित पिकअप वैन लेकर भाग गया. बता दें कि मुहर्रम में डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद नौवीं में इसका उपयोग प्रशासन के सामने हो रहा था. थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है