Darbhanga News: बीबोस की मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा से 623 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Darbhanga News:बिहार मुक्त विद्यालयी (बीबोस) शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा दो पाली में हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 25, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार मुक्त विद्यालयी (बीबोस) शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा दो पाली में हुई. आवंटित 1976 के विरुद्ध 1353 उपस्थित एवं 623 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. प्रथम पाली की माध्यमिक परीक्षा में आवंटित 803 के विरुद्ध 442 उपस्थित एवं 361 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक की परीक्षा में आवंटित 1048 के विरुद्ध 756 उपस्थित एवं 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में प्रवेश करने की अवधि समाप्त होने के उपरांत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के निर्देश पर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था. निर्धारित अवधि के बाद आने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पाने के लिए कुछ देर तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस बल द्वारा समझाने बुझाने के बाद मुख्य सड़क से जाम हटाया गया. परीक्षा 04 केंंद्रों पर हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है