Darbhanga News: अभी तक जिले के 60 फीसदी राशन कार्डधारियों ने ही कराया है इ-केवाइसी

Darbhanga News:जिले में आठ लाख 86 हजार 124 राशन कार्ड धारी हैं.

By PRABHAT KUMAR | March 24, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में आठ लाख 86 हजार 124 राशन कार्ड धारी हैं. इन कार्ड पर 36 लाख 41 हजार 262 आश्रितों का नाम दर्ज है. कार्डधारी समेत प्रत्येक सदस्यों को 31 मार्च तक इ-केवाइसी कराना अनिवार्य है. जिला आपूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार अभी तक 60 फीसदी लाभुकों ने ही इ-केवाइसी कराया है. शत- प्रतिशत कार्डधारियों का इ-केवाइसी कराने का उद्देश्य फर्जी लाभुकों की पहचान कर उनका नाम हटाना है. इ-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभुकों को निर्धारित तिथि के बाद सरकारी अनाज से वंचित होना पड़ सकता है. कार्डधारियों की सुविधा के लिए अब फेशियल इ-केवाइसी (आइरिस स्कैनर ) की सुविधा भी विभाग ने उपलब्ध करा दिया है, ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान जिन लोगों के हाथ की उंगलिया काम नहीं करती है, उनके आंख के माध्यम से केवाइसी सत्यापित किया जा सके. इस आइरिस स्कैनर मोबाइल ऐप के माध्यम से राशन कार्डधारी व राशन कार्ड में दर्ज नाम वाले बगैर पीडीएस दुकान पर गये ही घर बैठे अपना इ-केवाइसी करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है