Darbhanga News: ब्रह्माकुमारीज के लहेरियासराय सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर, 60 लोगों ने दिया खून

Darbhanga News:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम प्रशासिका प्रकाशमणि दादी की 18वीं पुण्यतिथि पर लहेरियासराय शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 24, 2025 5:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम प्रशासिका प्रकाशमणि दादी की 18वीं पुण्यतिथि पर लहेरियासराय शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 60 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पहले डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, डॉ मीना महासेठ, दरभंगा सेवा केंद्र की प्रमुख राजयोगिनी आरती दीदी, वरिष्ठ राजयोगी सुधाकर, डॉ संजीव, पूजा बहन एवं उर्मिला बहन ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया.

जरूरतमंद लोगों को नया जीवन देने का माध्यम है रक्तदान

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी डॉ शीला कुमारी ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद लोगों को नया जीवन देने का माध्यम है. लोगों को चाहिए कि वे निर्भय और निडर होकर रक्तदान करें. डॉ मीना महासेठ ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से यह अच्छा प्रयास है. डॉ संजीव ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 से 60 वर्ष के बीच रक्तदान कर सकता है. महिला साल में तीन और पुरुष साल में चार बार तक रक्तदान कर सकते हैं. कार्यक्रम में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ डॉ अंजुमन, नूपुर आदि ने सहयोग किया. रक्तदान करने वालों में जास्मीन, ललिता, उर्मिला, मिक्की, पूजा, मौसम, प्रीति, आनंद, सुधाकर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है