Darbhanga News: सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर नियुक्ति को लेकर हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा से अनुपस्थित रहे 5381 परीक्षार्थी

Darbhanga News:बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 10 सितंबर को निगम क्षेत्र के कुल 23 केंद्र पर हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 10 सितंबर को निगम क्षेत्र के कुल 23 केंद्र पर हुई. परीक्षा में आवंटित 11448 परीक्षार्थी के विरुद्ध 6067 उपस्थित एवं 5381 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दो घंटे की एक पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12.00 से 2.15 बजे तक थी. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्य कर्मी सुबह 09 बजे तक उपस्थित थे. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए थे. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही केंद्र के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होना प्रारंभ कर दिये थे. परीक्षार्थियों को सुबह 10.30 से परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से गहन जांच के उपरांत प्रवेश दिया गया. सुबह 11.30 के बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. शहर में जाम एवं अन्य वजह से अधिकांश कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गए. परीक्षा प्रारंभ होते ही निरीक्षण दल की टीम केंद्र पर निरीक्षण करते नजर आए. राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी आलोक कुमार ,अशोक कुमार ,सूरज पंडित, बरकत अली आदि ने बताया कि सामान्य अध्ययन, विज्ञान, सामान्य मानसिक क्षमता, सामान्य हिंदी एवं समसामयिक विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है