मुख्यमंत्री ने की वीडियो कांफे्र ंसिंग, लिया क्षति और अनुदान वितरण का जायजा

आयुक्त कार्यालय भवन में तत्काल काम काज स्थगन का आदेशदरभंगा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति और दिये जा रहे अनुदानों की जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि जिले एक लाख 10 हजार किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी देनी है जिसमें 70 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

आयुक्त कार्यालय भवन में तत्काल काम काज स्थगन का आदेशदरभंगा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति और दिये जा रहे अनुदानों की जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि जिले एक लाख 10 हजार किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी देनी है जिसमें 70 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. बताया गया कि जिले के 464 किसानों को सब्सिडी के रुप में राशि खाते में ट्रांसफर की गयी है. जिसे मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी ली और कहा कि प्रशिक्षित इंजीनियरों की टीम इसकी जांच करेगी. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने आयुक्त भवन में आयी दरार की चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने तुरंत पटना से टीम भेजने का निर्देश दिया साथ ही तत्काल भवन में कार्य नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा कि जांचोपरांत निष्कर्ष के बाद ही वहां काम शुरु होगा. प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने जिले में चलाये जा रहे राहत कार्य पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंेने डीएमसीएच में मरीजों के भोजन के मेनू में गड़बड़ी और मरीजों के सिर पर पट्टी बांधने की बात बतायी. इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम, प्रभारी सचिव, आयुक्त आदि उपस्थित थे.