Darbhanga News: जिले के 4.28 लाख परिवार को सरकार से चाहिए पक्का मकान

Darbhanga News:जिले में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिये जनवरी से 15 मई तक ग्रामीण विकास विभाग ने सर्वे कराया था.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. जिले में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिये जनवरी से 15 मई तक ग्रामीण विकास विभाग ने सर्वे कराया था. सर्वे के तहत जिले में 04 लाख 28 हजार 38 परिवार ने ग्रामीण विकास विभाग से प्रधानमंत्री आवास मांगा है. योजना के लाभ के लिये विभाग के पोर्टल पर जरूरतमंदों से आवेदन मांगा गया था. विभाग ने भी आवास सहायकों से सर्वेक्षण कराया था.

जानकारी के अनुसार जिले के 96515 परिवार ने योजना के लाभ के लिये विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. जबकि विभाग की ओर से आवास सहायक द्वारा कराये गये सर्वे में 03 लाख 31 हजार 523 परिवार को योजना के लाभ के लायक पाया गया. विभागीय आंकड़ा के अनुसार सबसे अधिक बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र से 37 हजार 822 परिवार के पास पक्का मकान नहीं है. वहीं सबसे कम किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के 12 हजार 120 लोगों को पक्के मकान की दरकार है. जानकारी के अनुसार विभाग इन परिवारों की तीन स्तर पर जांच करेगा. जांच में योग्य पाए जाने वाले परिवार को घर देने की प्रक्रिया शुरू होगी.

प्रखंड- जरूरतमंद परिवार की संख्या

बहेड़ी- 37822बिरौल- 37726बहादुरपुर- 34070जाले- 29624

सदर- 29081केवटी- 28872मनीगाछी- 28315

सिंहवाड़ा- 26643गौड़ाबौराम- 22125कुशेश्वरस्थान- 20423

बेनीपुर- 20318हनुमाननगर- 19595

अलीनगर- 18966कुशेश्वरस्थान पूर्वी- 17282

घनश्यामपुर- 16165

हायाघाट- 14682तारडीह- 14211

किरतपुर- 12120आवेदनों की तीन स्तर पर जांच होगी. जांच में आवास के योग्य पाए जाने वाले लाभुकों को ही योजना का लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है