Darbhanga:योजना के लाभ के लिये अबतक 3.25 लाख जीविका दीदी ने जमा की आवेदन

जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने बतायी है कि हर घर की एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना चलायी जा रही है.

By RANJEET THAKUR | September 12, 2025 9:00 PM

दरभंगा. जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने बतायी है कि हर घर की एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना चलायी जा रही है. जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम संगठन स्तर पर विशेष बैठकें आयोजित की जा रही है, जहां महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्र होकर आवेदन भर रही है. बतायी कि अब तक जिले के 2812 ग्राम संगठनों में बैठकें हो चुकी है. 03 लाख 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. जीविका डीपीएम ने बताया कि प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. रोजगार शुरू होने और उसकी प्रगति के आधार पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है