Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कल से

Darbhanga News:लनामिवि के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा 20 अगस्त से दो पालियों में होगी.

By PRABHAT KUMAR | August 18, 2025 6:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा 20 अगस्त से दो पालियों में होगी. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली है. जारी कार्यक्रम के अनुसार मेजर, माइनर, एमडीसी, एसइसी एवं वीएसी विषयों की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. जबकि एइसी विषयों की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम चार बजे तक ली जायगी.

परीक्षा में शामिल होंगे 1.75 लाख छात्र-छात्राएं

परीक्षा में विवि के क्षेत्राधीन चारों जिले के 43 अंगीभूत एवं 37 संबद्ध यानी 80 कालेजों के लगभग 1.75 लाख छात्र- छात्रा शामिल होंगे. परीक्षा के लिए दरभंगा व समस्तीपुर में 15-15, मधुबनी में 12 एवं बेगूसराय में आठ यानी कुल 50 केंद्र बनाये गये हैं.

मेजर विषयों की परीक्षा 20- 21 अगस्त एवं नौ सितंबर को

मेजर विषयों की परीक्षा 20 तथा 21 अगस्त एवं नौ सितंबर को ग्रुपवार एवं पालीवार होगी. माइनर विषयों की परीक्षा 22 तथा 25 अगस्त एवं नौ सितंबर को विषयवार अलग-अलग पाली में ली जायेगी. एमडीसी विषयों की परीक्षा 26, 27 एवं 28 अगस्त को होगी. एइसी विषयों की परीक्षा 29 एवं 30 अगस्त को आयोजित की जायेगी. वीएसी विषयों की परीक्षा 01 एवं 02 सितंबर को ली जायेगी. एसइसी विषयों की परीक्षा 03 एवं 04 सितंबर को होगी.

छह ग्रुप में बांट कर तैयार किया गया है परीक्षा कार्यक्रम

मेजर विषयों के तहत सभी संकाय के सभी विषयों को छह ग्रुप में बांट कर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में इतिहास, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन, एंथ्रोपॉलजी, ग्रुप बी में एकाउंट, एचआरएम, मार्केटिंग, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, मैथिली, ग्रुप सी में भूगोल, जंतुविज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में वनस्पति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र, एआइएच, ग्रुप ई में मनोविज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी, संगीत, नाटक तथा ग्रुप एफ में रसायन, गृहविज्ञान, गणित विषय शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है