Darbhanga News: भरवारी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सात नवंबर से

Darbhanga News:भरवारी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुण्डीय महायज्ञ होगा.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 9:41 PM

Darbhanga News: हायाघाट. भरवारी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुण्डीय महायज्ञ होगा. गुरुवार को इसे लेकर भूमि पूजन किया गया. आयोजन सात से 10 नवम्बर तक होगा. गायत्री परिवार की सदस्य मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति, संस्कार निर्माण और युवा पीढ़ी में नैतिकता का प्रसार करना है. युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए इस तरह के आध्यात्मिक आयोजनों की बहुत आवश्यकता है. चार दिवसीय महायज्ञ में गायत्री साधना, ध्यान, योगाभ्यास, प्रवचन, कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेक गतिविधियां होगी. भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा मौजूद रहे. यज्ञ स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आयोजक मंडल ने बताया कि महायज्ञ के अंतिम दिन युवा प्रेरणा सम्मेलन और संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें युवाओं को समाजसेवा और नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है