Darbhanga News: दरभंगा शहरी क्षेत्र में 23 घंटे, ग्रामीण क्षेत्र में 22 घंटे तथा बेनीपुर में 20 घंटे से अधिक बिजली सप्लाई
Darbhanga News:जिले में 28 जुलाई को विद्युत आपूर्ति की स्थिति का आकलन एनएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में 28 जुलाई को विद्युत आपूर्ति की स्थिति का आकलन एनएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया गया. प्रतिवेदन के अनुसार 33 केवी और 11 केवी के माध्यम से जिले में बिजली की आपूर्ति की जाती है. प्रतिवेदन के अनुसार 33 केवी से 60 फीडरों में विद्युत सप्लाई की जाती है. जबकि 11 केवी से 176 फीडरों में विद्युत सप्लाई की जाती है. बुधवार को जारी प्रतिवेदन के अनुसार 33 केवी में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 131 बार विद्युत अवरोध की सूचना मिली है. जबकि 11 केवी में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 925 बार विद्युत अवरोध की सूचना प्राप्त हुई है. 33 केवी में औसत आपूर्ति (समय) प्रति फीडर शहरी क्षेत्र में 23 घंटे 59 मिनट, ग्रामीण में 22 घंटे 36 मिनट एवं बेनीपुर में 20 घंटे 45 मिनट रही. 11 केवी में औसत आपूर्ति (समय) प्रति फीडर शहरी में 23 घंटे 02 मिनट, (ग्रामीण) में 21 घंटे 40 मिनट तथा बेनीपुर में 20 घंटे 13 मिनट रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
