Darbhanga News: दूध आपूर्ति करने वाले पशुपालकों के खाते में भेजा गया 20 करोड़

Darbhanga News:चूनाभट्टी स्थित सुधा डेयरी प्लांट परिसर में गुरुवार को पशुपालक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 10, 2025 6:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. चूनाभट्टी स्थित सुधा डेयरी प्लांट परिसर में गुरुवार को पशुपालक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए दूर- दराज से पशुपालक पहुंचे थे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष उमेश राय एवं विशिष्ट अतिथि मिथिला दूध संघ के प्रबंध निदेशक आरके झा उपस्थित थे. उमेश राय ने बताया कि दोनार स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सुधा डेयरी का दो लाख का ऑटोमेटिक डेयरी प्लांट बनने वाला है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक आरके झा ने पशुपालकों एवं उपभोक्ताओं की सभी तरह की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया. कहा कि दूध आपूर्ति करने वाले पशुपालकों के खाते में 10 दिन के अंतराल 20 करोड़ रुपये भेजे गये हैं. कार्यक्रम का संचालन डेयरी के प्रभारी पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह एवं राम सुफल प्रसाद देव ने किया. मौके पर पशुपालकों के लिए प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया. इस दौरान अखिलेश कुमार, अरुण कुमार चौधरी, प्रेम रंजन, संजय कुमार राय, अजय कुमार अकेला एवं सुधा के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है