Darbhanga News: ट्रक से 192 कार्टन विदेशी शराब जब्त, पंजाब का चालक गिरफ्तार
Darbhanga News: गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग करने के दौरान सिमरी पुलिस ने बड़ी मात्रा मे शराब बरामद करने में सफलता पायी है.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग करने के दौरान सिमरी पुलिस ने बड़ी मात्रा मे शराब बरामद करने में सफलता पायी है. मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप ट्रक से फोरलेन से गुजर रही है. इस पर सिमरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिमरी थाना चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक ट्रक को रोक पुलिस ने उसकी तलाशी ली. इसमें प्लास्टिक की बोरा में काला पाउडर भरी बोरी के नीचे पंजाब निर्मित ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की 750 एमएल की 96 कार्टन, 375 एमएल की 48 कार्टन व 180 एमएल की 48 कार्टन यानी 192 कार्टन शराब बरामद की गयी. पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब के गुरदासपुर जिला के बटाला थाना स्थित गली नम्बर एक रामनगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रक, एक जीपीएस व एक मोबाइल जब्त किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चालक से लगातार मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है. धराये चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
