Darbhanga News: दरभंगा से चार महानगरों के लिए 16 विमानों का हुआ परिचालन
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डे से बुधवार को कुल 16 विमानों का परिचालन हुआ.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डे से बुधवार को कुल 16 विमानों का परिचालन हुआ. इन विमानों के जरिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद महानगरों के लिए उड़ानें संचालित की गयी. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक उड़ानें मुंबई और दिल्ली मार्ग पर रही, जहां एक दर्जन जहाजों की आवाजाही हुई. उड़ानों का संचालन लगभग तय समय पर होने से यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा और यात्रियों ने करीब- करीब समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया. मंगलवार को 12 फ्लाइट में 1782 लोगों ने यात्रा की थी. जानकारी के अनुसार छह सितंबर के बाद बुधवार को दरभंगा से 16 विमानों का आना- जाना हुआ. इस अंतराल में रोजाना 12 से 14 फ्लाइट की सर्विस दी गयी.
पहले स्लॉट में मुंबई व दिल्ली के लिए विमानों का परिचालन
बुधवार को सुबह से ही हवाई अड्डा परिसर में चहल-पहल देखी गयी. पहले स्लॉट में मुंबई और दिल्ली के लिए विमानों का परिचालन हुआ. इसके बाद दिनभर कोलकाता और हैदराबाद के लिए भी उड़ानें संचालित की गयी. हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को कुल 16 विमान उड़ान भरे और उतरे. इनमें दिल्ली और मुंबई के लिए 12, जबकि कोलकाता और हैदराबाद के लिए चार उड़ानों का संचालन किया गया.पांच साल पहले दरभंगा से घरेलू उड़ान की हुई थी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा की शुरुआत पांच साल पूर्व आठ नवम्बर 2020 को हुई थी. शुरुआत में यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू की गई थी. बाद में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य महानगर कोलकाता व हैदराबाद के लिए भी उड़ानों का विस्तार किया गया. आज स्थिति यह है कि दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार ही नहीं, बल्कि नेपाल के तराई इलाकों और सीमावर्ती जिलों के लोगों के लिए भी यात्रा का बड़ा केंद्र बन चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
