Darbhanga News: जिले के 154 विद्यालयों के पास आज भी अपना भवन व भूमि नहीं

Darbhanga News:उधार के मकान में या खुले आसमान के नीचे विद्यालयों का संचालन हो रहा है, जहां नौनिहाल अपनी किस्मत बांच रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | September 28, 2025 9:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग भले ही स्कूली शिक्षा को सुधारने तथा बुनियादी व्यवस्था दुरूस्त करने का लाख प्रयास कर रहा हो, लेकिन जिले में अब भी 145 ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास न तो अपना भवन है और न ही अपनी जमीन. उधार के मकान में या खुले आसमान के नीचे विद्यालयों का संचालन हो रहा है, जहां नौनिहाल अपनी किस्मत बांच रहे हैं. उल्लेखनीय है, शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए भूमि और भवन जैसी बुनियादी सुविधाओं का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस वजह से इन विद्यालयों को संचालित करने में दिन प्रतिदिन समस्याएं आती रहती हैं. इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. इन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से शिक्षक और बच्चे दोनों हतोत्साहित हैं. वर्तमान में यह विद्यालय अन्य विद्यालयों के परिसर में संचालित हो रहे हैं. शिक्षा विभाग भले ही अन्यत्र विद्यालयों में इन विद्यालयों को टैग कर संचालन कर र हो, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है. आंकड़ा बताता है कि जिले में टैग कर संचालित 63 विद्यालयों के पास जमीन उपलब्ध है, परंतु मकान नहीं है. वहीं 82 विद्यालयों के पास न तो जमीन है और न ही अपना भवन है.

बिरौल व ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक विद्यालय

प्रखंडवार विभागीय आंकड़ा बताता है कि जिला के बिरौल एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सबसे अधिक 07-07 ऐसे विद्यालय हैं, जिसके पास जमीन उपलब्ध है, परंतु भवन नहीं है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक 17 ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास न तो जमीन है और न ही अपना भवन है. इस बावत डीएम कौशल कुमार ने जिला शिक्षा विभाग से भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालयों की सूची मांगी थी. तत्परता दिखाते हुए डीइओ के स्तर से डीपीओ ने डीएम कुमार को दो सप्ताह पूर्व सूची उपलब्ध कराते हुए भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अंचल के सीइओ को अग्रेतार कार्रवाई के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई हलचल दिख नहीं रहा है. शिक्षा विभाग सर्व शिक्षा संभाग डीपीओ स्तर से संबंधित अंचल क्षेत्र के सीओ से भी इस दिशा में अनुरोध किया गया है.

प्रखंड —– भूमि उपलब्ध —- भूमि अनुपलब्ध

अलीनगर —– 03 — 02बहादुरपुर —– 04 — 01बहेड़ी —- 01 — 08बेनीपुर —- 03 — 03बिरौल — 07 — 10ग्रामीण —- 07 — 08नगर —- 01 — 17गौड़ाबौराम —- 01 — 00घनश्यामपुर —- 05 — 03हनुमाननगर —- 03 — 05हायाघाट — 02 — 02जाले — 04 — 05कुशेश्वरस्थान —- 03 — 04कुशेश्वर पूर्वी —- 06 — 02केवटी —- 03 — 01किरतपुर —- 01 — 00मनीगाछी —- 03 — 05सिंहवाड़ा — 04 — 02तारडीह — 03 — 05

कहते हैं अधिकारी

डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन को भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालयों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही संबंधित अंचल क्षेत्र के सीओ से भी डीएम स्तर से जारी पत्र के आलोक में प्रति भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.

– केएन सदा, डीइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है