नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकला जुलूस

भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न संगठन के सदस्यों ने कानून के समर्थन में की नारेबाजी दरभंगा : नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला गया. धन्यवाद यात्रा मंच के बैनर तले मनोकामना मंदिर परिसर से जुलूस निकला. जुलूस में भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिन्दु […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2019 1:05 AM

भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न संगठन के सदस्यों ने कानून के समर्थन में की नारेबाजी

दरभंगा : नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला गया. धन्यवाद यात्रा मंच के बैनर तले मनोकामना मंदिर परिसर से जुलूस निकला. जुलूस में भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद् सहित विभिन्न संगठन के सदस्य हजारों की संख्या में शामिल थे.
मंगलवार की सुबह संगठन के सदस्य मनोकामना मंदिर परिसर में एकत्र हुए. वहां से शुरू हुआ जुलूस आयकर चौराहा, दरभंगा टावर, वीआइपी रोड होते हुए लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पहुंचा. कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता व बजरंज दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मुधकर के संचालन में जुलूस में शामिल लोग सीएए के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई राजनीतिक दल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आम लोगो को दिगभ्रमित कर रहा है. इस कानून से भारत मे रह रहे आमजन के नागरिकता को कोई खतरा नहींं है. यह तो अतिथि देवो भव एवं वसुधैव कुटुम्बकम का परिचायक है. यह छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता प्रदान करने का कानून है. इस कानून से देश में रह रहे किसी समुदाय के लोगो के नागरिकता को खतरा नहीं है.
जुलूस में नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी विभाग प्रचारक राजा राम, प्रो. जितेंद्र नारायण, धर्म कुमार, सुनील राय, मुकेश महासेठ, रामबाबू साह, आदित्य नारायण मन्ना, अजित कुमार, लक्ष्मण झुनझुनवाला, श्रीनारायण मिश्र, राकेश कुमार, निशांत कुमार चौधरी, सूरज मिश्रा, तरुण पासवान, सौरव ओझा, भरत राम, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, मुरारी मोहन झा, हरि सहनी, दिलीप झा, डॉ जी एन लाल, पिंटू भंडारी, मणिकांत ठाकुर, सुमित सिंह, हेमन्त कुमार, विनय दास, सुधानन्दन झा, अजय मिश्रा, मनोज मंडल, भरत सहनी, तनवीर हसन, कामोद राय, संतोष साह, रंजीत पासवान, मुकुन्द चौधरी, वेद व्यास, अशोक झा, संतोष पोद्दार, रतन पासवान, संगीता साह, धर्मशीला गुप्ता सहित दुर्गा पूजा समन्वय समिति, रामनवमी समिति के सभी व्याम साला के कार्यकर्ता, आरएसएस, बजरंज दल, विद्यार्थी परिषद, भाजपा , विश्वहिंदू परिषद, सेवा भारती सहित विभिन्न संगठन के सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version