Darbhanga News: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 13500 छात्रों ने किया आवेदन

Darbhanga News:लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिये आवेदन करने का मौका पांच अगस्त को समाप्त हो गया.

By PRABHAT KUMAR | August 6, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिये आवेदन करने का मौका पांच अगस्त को समाप्त हो गया. इस दौरान कुल 13500 छात्रों ने आवेदन किया है. इस तरह अब इस सत्र में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या 198727 हो गयी है. इससे पूर्व आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 185227 थी. बताया जाता है कि तीसरे चरण के तहत नामांकन आठ से 14 अगस्त तक होगा. दो चरणों का नामांकन समाप्त हो चुका है. प्रथम चरण के तहत नामांकन के लिए 129999 एवं दूसरे चरण में 24441 छात्रों को कालेज आवंटित किया गया था. प्रथम चरण में 105624 छात्रों ने नामांकन लिया. जबकि दूसरे चरण में नामांकित छात्रों की संख्या सार्वजनिक नहीं की जा सकी है. आवेदन करने वाले नये छात्रों के नामांकन के लिये अब तीसरी सूची जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है