मानदेय निर्धारित किये जाने को लेकर पंचायत वार्ड सचिव 28 को करेंगे प्रदर्शन

दरभंगा : जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में पंचायत वार्ड सचिवों की बैठक जिला अध्यक्ष श्याम महासेठ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बहादुरपुर, सदर, कुशेश्वरस्थान, बहेड़ी, जाले, गौड़ा बौराम प्रखंडों के वार्ड सचिव शामिल हुए. संघ के मुख्य संरक्षक सह इनौस के जिला अध्यक्ष केसरी कुमार यादव ने कहा कि सरकार वार्ड सचिवों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 5:40 AM

दरभंगा : जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में पंचायत वार्ड सचिवों की बैठक जिला अध्यक्ष श्याम महासेठ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बहादुरपुर, सदर, कुशेश्वरस्थान, बहेड़ी, जाले, गौड़ा बौराम प्रखंडों के वार्ड सचिव शामिल हुए. संघ के मुख्य संरक्षक सह इनौस के जिला अध्यक्ष केसरी कुमार यादव ने कहा कि सरकार वार्ड सचिवों के साथ अब तक छल करती आ रही है. वार्ड सचिवों द्वारा खातों से लाखों रुपये की निकासी होती है, नल जल योजना का क्रियान्वयन किया जाता है, लेकिन उनको कोई मानदेय नहीं मिलता.

ऐसी स्थितियों में वार्ड सचिव संघ के बैनर तले संघर्ष तेज करने की जरूरत है. कहा कि विकास के नाम पर नीतीश कुमार ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन यहां नल जल योजना पूरी तरह से फेल साबित हुई है. बेरोजगारी महंगाई चरम पर है. सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ मजाक कर रही है. अध्यक्ष श्री महासेठ ने कहा कि जब तक सरकार वार्ड सचिवों का स्थायीकरण करते हुए मानदेय निर्धारित नहीं करती है तब तक संघर्ष चलता रहेगा. 28 सितंबर को समाहरणालय में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में अवधेश यादव, राजेश पासवान, प्रदीप यादव, त्रिभुवन पोद्दार, कल्पनाथ शाह, प्रवीण राम, राम पुकार यादव, वीरेंद्र मुखिया, चंदन कुमार सहनी, सुभाष कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version