दरभंगा : …जब राजद से टिकट नहीं मिलने पर फातमी नाराज, कहा- आज मैंने सीट खोयी आगे पार्टी मुझे खो देगी

दरभंगा : राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सह राजद नेता मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि सूबे के आधा से अधिक मुसलमानों का समर्थन हमें हासिल है और यदि अब भी पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया तो इसका असर उत्तर बिहार की चार सीटों पर पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 6:17 AM
दरभंगा : राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सह राजद नेता मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि सूबे के आधा से अधिक मुसलमानों का समर्थन हमें हासिल है और यदि अब भी पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया तो इसका असर उत्तर बिहार की चार सीटों पर पड़ेगा.
हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी राह अलग हो सकती है, लेकिन वह पार्टी के खिलाफ नहीं जायेंगे. तीन अप्रैल को अगली रणनीति की घोषणा करेंगे. पटना से लौटने के बाद शुक्रवार को फातमी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज मैंने सीट खोयी है, आगे पार्टी उन्हें खो देगी.
वे पार्टी की पहचान हुआ करते थे, लेकिन पार्टी ने आज उन्हें ही पहचानने से इन्कार कर दिया है. सूबे के आधे से अधिक मुसलमानों का समर्थन उन्हें प्राप्त है. पार्टी ने उन्हें टिकट देने में अब भी निर्णय नहीं लिया तो जो बेचैनी मेरे भीतर है, वह राजद की साख मिटा देगा.