Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से 12 विमानों की हुई आवाजाही
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से गुरुवार को 12 विमानों की आवाजाही हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से गुरुवार को 12 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली के लिये सबसे अधिक छह फ्लाइट उड़े. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के बीच दो- दो यानी आधे दर्जन जहाजों का आवागमन हुआ. जानकारी के अनुसार आज विमानों का परिचालन करीब- करीब समय से हुआ. बुधवार को 14 विमान में 2264 लोगों ने यात्रा की थी. मंगलवार को 10 जहाज में 1555 लोगों ने सफर किया था. विदित हो कि समर शेड्यूल के मुताबिक दरभंगा से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होनी है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. विमानन कंपनी स्लॉट के मुताबिक सर्विस नहीं दे पा रही है.
नियमित रूप से सर्विस नहीं
दरभंगा एयरपोर्ट से पांच महानगरों के लिये सीधी उड़ान सेवा है. इसे लेकर कंपनी के द्वारा स्लॉट ले रखा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है, लेकिन, बेंगलुरू के लिये नियमित उड़ान सेवा संचालित नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
