Darbhanga News: पासपोर्ट कार्यालय के पीछे से 1188 बोतल नेपाली शराब बरामद

Darbhanga News:पासपोर्ट कार्यालय के पीछे सुनसान इलाके से पुलिस ने रविवार को नेपाली सौंफिया शराब की 1188 बोतलें बरामद की.

By PRABHAT KUMAR | May 17, 2025 10:46 PM

Darbhanga News: सदर. पासपोर्ट कार्यालय के पीछे सुनसान इलाके से पुलिस ने रविवार को नेपाली सौंफिया शराब की 1188 बोतलें बरामद की. शराब की ये बोतलें बोरियों में भरकर झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी थी. इस बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पासपोर्ट कार्यालय के पीछे मैदान में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान झाड़ियों के बीच छिपाकर रखी गयी नौ बोरियों से 1188 बोतल नेपाली सौंफिया शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गयी है. मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है