दरभंगा स्टेशन पर 105 वर्ष पुराना ऐतिहासिक इंजन लगाया गया

दरभंगा : इंग्लैंड में 1913 में निर्मित रेल इंजन को आज दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने लगाया गया. जल्द ही उसका नवीनीकरण किया जायेगा. ऐसा माना जाता है कि एक चीनी मिल में माल ढुलाई के काम के लिए सर्वप्रथम इस भाप इंजन को लाया गया था. छोटी लाइन पर चलने वाला इंजन लोहाट शुगर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 8, 2018 6:51 PM

दरभंगा : इंग्लैंड में 1913 में निर्मित रेल इंजन को आज दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने लगाया गया. जल्द ही उसका नवीनीकरण किया जायेगा. ऐसा माना जाता है कि एक चीनी मिल में माल ढुलाई के काम के लिए सर्वप्रथम इस भाप इंजन को लाया गया था. छोटी लाइन पर चलने वाला इंजन लोहाट शुगर मिल पर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ था. इसका स्वामित्व बिहार गन्ना उद्योग विभाग के पास था. 253 नंबर वाले इस इंजन को कल रात स्टेशन परिसर में ले आया गया. समस्तीपुर खण्ड के डीआरएम आर के जैन ने बताया कि यह इंग्लैंड में निर्मित भाप इंजन है जो एक चीनी मिल पर बहुत जीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ था. कुछ विरासत कार्यकर्ताओं के अभियान के बाद हमने बिहार सरकार से इंजन को यहां लाने का आग्रह किया था. जिसने, हमें इस बात की इजाजत दे दी. राज्य मंत्रिमंडल ने इस साल मार्च में इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी.

Next Article

Exit mobile version