Darbhanga News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 114 स्कूली बच्चे चयनित
Darbhanga News:प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल छात्र -छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल छात्र -छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के बीच इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर उनका मनोबल बढ़ा रही है. वहीं बीइओ रंजना कुमारी ने कहा कि विभिन्न संकुलों के 114 छात्र-छात्राएं सफल हुए. क्रिकेट बॉल थ्रो लंबी कूद एवं साइकलिंग में 60 छात्र-छात्रा सफल घोषित किये गये. साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में 54 छात्र सफल हुए. मौके पर बीआरसी के लेखापाल चंद्रकांत चदन, संजीव कुमार झा, राहुल चौधरी, मो. खालीद, गालिब हुसैन, मोहन सहनी, रंजना कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
