बिहार के BJP MLA से दिल्ली में लूटपाट, जान से मारने की मिली धमकी

दिल्ली : बिहार के भाजपा विधायक जिबेश कुमार से दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों नेमंगलवारकी रात लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों नेभाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नेविधायक जिबेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 9:25 AM

दिल्ली : बिहार के भाजपा विधायक जिबेश कुमार से दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों नेमंगलवारकी रात लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों नेभाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नेविधायक जिबेश कुमार के बयान पर केस दर्जकरलिया है. पुलिसफिलहाल आरोपियों की हुलिये के आधार परउनकीतलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, जिबेश कुमार दिल्ली के प. रोहिणी सेक्टर-23 में रहते है. जिबेश कुमार बिहारकेजाले से भाजपाविधायक है. पुलिस को दीगयी शिकायत मेंभाजपा विधायक ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह घर के बाहर टहल रहे थे. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आये और उनके हाथ से एप्पल मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये.इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें जानसे मारनेकी धमकी भी दी.फिलहाल पुलिस मामले कीछानबीनमेंजुटीहै.

ये भी पढ़ें… बिहार : लखीसराय में बैंक निदेशक की गोली मार हत्या