जलाभिषेक के लिए जल लेने के दौरान डूबने से युवक की मौत

दरभंगा : जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के गौतमाश्रम स्थित गौतमकुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जाले पश्चिमी पंचायत वार्ड-4 निवासी उमानाथ चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है. पांच भाइयों में सबसे छोटा राजा सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 2:10 PM
दरभंगा : जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के गौतमाश्रम स्थित गौतमकुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जाले पश्चिमी पंचायत वार्ड-4 निवासी उमानाथ चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है. पांच भाइयों में सबसे छोटा राजा सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए जल भरने अपने भाई और भतीजे के साथ गौतमाश्रम आया था. स्नान करने के लिए कुंड में उतरा था, जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी.
गौतम कुंड से मंगलवार को राजा का शव बरामद किया गया, जिसे परिजन अपने साथ ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों की मानें, तो स्नान के बाद राजा एक बार गौतमाश्रम स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर चुका था. दूसरी बार जलाभिषेक के लिए जल भरने कुंड की ओर गया. काफी देर खोजबीन के बाद जब राजा नहीं मिला, तो निराश होकर घर लौट गये. परिजनों को इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन देर शाम गौतमकुंड पहुंचे. घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी और सहयोगियों को दी गयी. मंगलवार सुबह जब कुंड में एक तैरती लाश मिली, तो पुजारी ने इस बात की जानकारी दी. इसके बाद परिजन लाश की पहचान कर साथ ले गये.
इधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मचने लगा. मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.