Darbhanga News: युवा संसद में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे 10 छात्र-छात्राएं

Darbhanga News:संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद’ का समापन समारोह कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे की अध्यक्षता में हुआ.

By PRABHAT KUMAR | March 25, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद’ का समापन समारोह कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कहा कि “उत्तम नागरिक बनना हम सभी की जिम्मेदारी है. संगठित समाज ही एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर विस्तार से चर्चा की. मनीष कुमार ने चयनित 10 प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की. चयनित छात्र-छात्रा 29 मार्च को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित प्रतिभागियों में दीपिका बाजपेई, लाड़ली मिश्रा, विश्व मोहन झा, अमित कुमार शुक्ला, सत्यम शिवेंद्र, निहारिका कुमारी, प्रियांशु कुमार, अनुभूति आनंद, अक्षय झा, अभिषेक कुमार झा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है