Danapur Thar Hit and Run: पटना में रफ्तार का कहर, नशे में धुत ड्राइवर ने कई को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने बीच सड़क गाड़ी को फूंका!
Danapur Hit and Run: तेज रफ्तार, नशे की हालत और सड़क पर बेकाबू गाड़ी. कुछ ही मिनटों में गोला रोड का टी-प्वाइंट अफरातफरी, चीख-पुकार और आग की लपटों में बदल गया. दानापुर के गोला रोड पर बुधवार रात उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार थार ने इ-रिक्शा, बुलेट और साइकिल सवारों को बेरहमी से कुचल दिया. हादसे के बाद भड़की भीड़ ने गाड़ी में आग लगा दी.
Danapur Thar Hit and Run: दानापुर के गोला रोड टी-प्वाइंट के पास बुधवार रात करीब 9:15 बजे एक बेलगाम गाड़ी ने सड़क पर कहर बरपा दिया. तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद इलाके में ऐसा गुस्सा फूटा कि लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
टी-प्वाइंट पर मचा कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी राम जानकी मंदिर की ओर से तेज गति में आई और गोला रोड टी-प्वाइंट के पास पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी. इसके बाद भागने के दौरान एक बुलेट, एक स्कूटी और दो साइकिलों को रौंदते हुए आगे बढ़ती चली गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक साइकिल गाड़ी में फंस गई, जिसे गाड़ी काफी दूर तक घसीटती ले गई.
चार लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में घायल लोगों की पहचान तकिया पर निवासी रितिक (32), कोमल कुमारी (30), पंचशील नगर निवासी शेखर कुमार (35) और झाखड़ी महादेव निवासी माधव कुमार सिंह (55) के रूप में हुई है. घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार, माधव कुमार सिंह राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में गार्ड हैं और ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे.
नशे में था चालक, मौके से फरार
आंखों देखी गवाहों का कहना है कि थार का चालक शराब के नशे में था. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और चालक की पिटाई भी की. हालांकि, अफरातफरी के बीच वह मौके से फरार होने में सफल रहा.
घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा तब और भड़का जब चालक भाग निकला. इसके बाद लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी. देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पी.के. भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया. पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.
