TMBU में करोड़ों रुपये का नहीं मिल रहा है हिसाब, गड़बड़झाला की आशंका

Bhagalpur news: TMBU में एनएसएस मद में करोड़ों का हिसाब नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि 10 वर्षों से पूर्व से भी कॉलेजों ने एनएसएस मद का हिसाब विवि को नहीं भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 6:30 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एनएसएस मद में करोड़ों का हिसाब नहीं मिल पा रहा है. विवि एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिरूद्ध कुमार ने कहा कि मामले में विवि से उन कॉलेजों को दो बार पत्र भेजा गया था. लेकिन कोई जवाब नहीं आया है. फिर से उन कॉलेजों को रिमाइंडर भेजा जा रहा है. रजिस्ट्रार कार्यालय में पत्र बढ़ाया गया है.

बताया जा रहा है कि 10 वर्षों से पूर्व से भी कॉलेजों ने एनएसएस मद का हिसाब विवि को नहीं भेजा है. बता दें कि एनएसएस मुख्यालय ने विवि को पत्र भेजकर कॉलेजों में एनएसएस मद में ली गयी राशि का हिसाब मांगा है.

एनएसएस मद में छात्रों से ली जाती है राशि

कॉलेजों में नामांकन के दौरान छात्रों से एनएसएस मद में प्रति छात्र 20 रुपये लिये जाते हैं. इसमें कॉलेजों को दस रुपये प्रति छात्र के अनुसार विवि एनएसएस मद में जमा करना होता है. जबकि शेष 10 रुपये कॉलेज एनएसएस मद में जमा होते हैं. विवि अंतर्गत 27 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में एनएसएस यूनिट गठित है. छात्रों की संख्या हजार से ऊपर है. एक-एक कॉलेजों में एनएसएस मद में लाखों रुपये जमा है. इसमें विवि का आधा हिस्सा है.

राशि के अभाव में कार्यक्रम कराने में होती हैं परेशानी

राशि के अभाव में कार्यक्रम आयोजित कराने में परेशानी होती है. कॉलेजों से एनएसएस मद में विवि के हिस्से की राशि जमा करा दी जाती है. एनएसएस के होने वाले कार्यक्रम बेहतर ढंग से कराया जा सकता है.

मात्र बीएन कॉलेज ने कुछ वर्ष का भेजा हिसाब

एनएसएस समन्वयक विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ अनिरूद्ध कुमार ने कहा कि बीएन कॉलेज से चार साल का हिसाब भेजा है. शेष कॉलेजों से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. संबद्ध कॉलेजों की स्थिति काफी खराब है. हिसाब मांगने पर घाल-मेल की बात करते है. कुलपति के मुख्यालय आने पर तमाम चीजों से अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version