सुल्तानगंज के बाद गोपालगंज में अब दिखा 12 फीट लंबा Crocodile, चकमा देकर खोज रहा शिकार, देखें Video

Bihar के सुल्तानगंज के बाद अब गोपालगंज के फुलवरिया गांव में 12 फीट का बड़ा crocodile देखने को मिला है. गंडक नहर किनारे मिले इस घड़ियाल से लोगों में दहशत का माहौल है. इसे सबसे पहले नदी किनारे नहाने गए गांव के युवकों ने देखा. इसकी सुचना वन विभाग को दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2022 6:43 AM

सुल्तानगंज के बाद अब यहां दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहा शिकार, खौफ में लोग

Bihar के सुल्तानगंज के बाद अब गोपालगंज के फुलवरिया गांव में 12 फीट का बड़ा crocodile देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि गंडक नहर में नहाने गए युवकों ने विशालकाय घड़ियाल को नदी के किनारे आराम फरमाते देखा. घड़ियाल को देखते ही, नहर में नहा रहे युवक बाहर आ गए. घड़ियाल होने की खबर पूरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गयी. इससे सबसे ज्यादा खौफ में नहर किनारे रहने वाले लोग हैं. गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि नहर के किनारे कुछ दिनों से घड़ियाल देखा जा रहा है. इससे अब गांव के लोगों में बड़ा खौफ है.

Next Article

Exit mobile version