मुजफ्फरपुर: गल्ला दुकान में घुस अपराधियों ने लूटे दो लाख, पिस्टल का भय दिखा कर घटना को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर: जिले के सबसे ज्यादा व्यस्त इलाकों में शामिल कांटी पुराना चौक पर हनुमान मंदिर के पास स्थित एक गल्ला दुकान में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह आराम से फरार भी हो गए.

By Prashant Tiwari | December 3, 2025 7:51 PM

मुजफ्फरपुर: कांटी पुराना चौक पर हनुमान मंदिर के पास स्थित एक गल्ला दुकान में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिए विरोध करने पर दुकानदार के साथ मारपीट भी की. घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. वहीं डीएसपी पश्चिमी एक मौके पर पहुंचकर छानबीन की और जल्द लुटरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. 

बंदूक दिखाकर लूटा: पीड़ित 

पीड़ित गल्ला दुकानदार संजीत कुमार ने बताया कि लुटेरों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल दिखा कर सबको भयभीत कर दिया. उसके बाद लप्पर-थप्पड़ करते हुए गल्ले में रखे लगभग दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. लुटेरों के भागने के बाद पलदार और गल्ला व्यवसायी ने शोर मचाया. देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गये. वहीं कुछ दूरी पर स्थित कांटी थाना से थानाध्यक्ष रविकांत पाठक भी गल्ला दुकान पहुंचे और अपराधियों के भागने की दिशा में छानबीन की. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपाचे बाइक से आए थे बदमाश  

इसी बीच डीएसपी पूर्वी सुचित्रा कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि गल्ला दुकानदार संजीत कुमार गांव-गांव घूमकर अनाज खरीद कर कांटी स्थित अपनी गल्ला दुकान में जमा करता है. उसके बाद वह अनाज को बाजार में बेचता है. पीड़ित गल्ला व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि रोज की भांति वह गल्ला दुकान पर पहुंचा ही था कि अपाचे बाइक से आये तीन युवक उसकी दुकान में घुस गये. उसके बाद पिस्टल दिखाकर सबको भयभीत कर दिया. उनमें से दो युवक गल्ला में रखे नकद रुपये लूट कर बाहर निकल गये. फिर तीनों बाइक से फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें: SKMCH मुजफ्फरपुर में मरीज की मौत के बाद बवाल, डॉक्टरों और परिजनों में जमकर झड़प