शराबबंदी वाले बिहार में कूरियर के जरिये होती है शराब की डिलीवरी, जानें क्या है पूरा तरीका…

Liquor Home Delivery With Courier कूरियर कंपनी के माध्यम से शराब कारोबारी दूसरे राज्यों से शराब मंगा कर बिहार में घर बैठे लोगों को शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2023 2:42 PM

Liquor Home Delivery With Courier News शराबबंदी वाले बिहार में कूरियर से शराब की डिलीवरी का एक मामला सामने आया है. यह मामला बिहार के सीतामढ़ी से जुड़ा है. डिलीवरी ब्वॉय (Delivery) के द्वारा कूरियर से शराब की डिलीवर करने से इंकार करने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

क्या है मामला

दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor) लागू है. सरकार की ओर से बिहार में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सख्ती बरतने के बाद इस काम में लगे कारोबारी नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर अपने कारोबार का नेटवर्क और मजबूत करने में लगे हैं. कूरियर कंपनी के माध्यम से दूसरे राज्यों से शराब मंगा कर घर बैठे लोगों को शराब की होम डिलीवरी (Liquor Home Delivery With Courier) कर रहे हैं.

कूरियर कंपनी के प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार

इस मामले का खुलासा कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय (Delivery) के द्वारा कूरियर की डिलीवर करने से इंकार करने के बाद हुआ. डिलवरी ब्वॉय के इंकार करने पर कूरियर कंपनी ने लड़के को काम से हटा दिया.इससे आक्रोशित कूरियर कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय वहां हंगामा करने लगा. हंगामा की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. कंपनी के बाहर हंगामा कर रहे लगों की शिकायत पर पुलिस ने कूरियर कंपनी के गोदाम में छापेमारी किया तो वहां से पुलिस शराब की खेप बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में कूरियर कंपनी के प्रबंधक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version