Coronavirus : एक महीने के भीतर कोरोना पर नियंत्रण पाने का संकल्प होगा पूरा : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने की टेस्टिंग कर रही है. विरोधी दलों को कोरोना पर बोलने से पहले आपदा प्रबंधन के एनडीए सरकार के रिकार्ड पर भरोसा करना चाहिए.

By Samir Kumar | March 17, 2020 8:34 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध करने के साथ बिहार सरकार ने इसे महामारी घोषित करने का बड़ा फैसला किया. वहीं, केंद्र सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की टेस्टिंग कर रही है. एक माह के भीतर इस वायरस पर नियंत्रण पाने का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को कोरोना पर बोलने से पहले आपदा प्रबंधन के एनडीए सरकार के रिकार्ड पर भरोसा करना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राजद ने राज्यसभा उम्मीदवारों का चयन करने में जिस तरह से अमीरों को तरजीह दी और सहयोगी दलों का अपमान किया, उससे महागठबंधन में गहरा असंतोष स्वाभाविक है. उनके लिए एकजुट एनडीए का सामना मुश्किल हो गया है, इसलिए वे समन्वय समिति के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस और अन्य दल अभी तक नहीं समझ पाये कि जो पार्टी जेल से सारे बड़े फैसले करती हो, वह कोई समिति क्यों बनायेगी?

Next Article

Exit mobile version