Lockdown के बीच बिहार में कोरोना से बड़ी राहत, राज्य के 37 जिले में 100 से कम केस, देखें जिलावार डेटा

Bihar Lockdown News, Coronavirus Update: बिहार में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमित लगातार घट रहे हैं. सोमवार को मात्र 1113 नये कोरोना संक्रमित पूरे राज्य में मिले. इस दौरान केवल पटना जिले में सौ से अधिक 164 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि मात्र चार जिले मुजफ्फरपुर में 56, गोपालगंज में 62, बेगूसराय में 55, कटिहार में 55 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा सात जिलों में दस से कम कोरोना के मामले सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2021 7:42 PM

बिहार में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमित लगातार घट रहे हैं. सोमवार को मात्र 1113 नये कोरोना संक्रमित पूरे राज्य में मिले. इस दौरान केवल पटना जिले में सौ से अधिक 164 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि मात्र चार जिले मुजफ्फरपुर में 56, गोपालगंज में 62, बेगूसराय में 55, कटिहार में 55 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा सात जिलों में दस से कम कोरोना के मामले सामने आये हैं.

इसमें अरवल में छह, बांका में पांच, भोजपुर में पांच, बक्सर में चार, जमुई में चार, कैमूर में तीन और रोहतास में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, अररिया में 29, अौरंगाबाद में 11, भागलपुर में 31, दरभंगा में 25, पूर्वी चंपारण में 22, गया में 17, जहानाबाद में 17, खगड़िया में 17, किशनगंज में 23, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 19, मधुबनी में 47, मुंगेर में 37, नालंदा में 49, नवादा में 12, पूर्णियां में 44, सहरसा में 37, समस्तीपुर में 41, सारण में 33, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 16, सिवान में 14, सुपौल में 49, वैशाली में 24 आैर पश्चिमी चंपारण में 29 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं.

लॉकडाउन में छूट- राज्य में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए 5 मई से लॉकडाउन (Lockdown) की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. तीन फेज में इसे 1 जून तक लागू रखा गया. 26 दिनों की इस बंदिश में लॉकडाउन के साकारात्मक असर दिखने लगे और कोरोना की संक्रमण दर कम हो गयी. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 18 हजार से घटकर यह 20 हजार से कम हो गयी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की आजादी दे दी गयी है,

Also Read: ऑड-इवन फॉर्मूला से खुलेंगी दुकान, सरकारी कार्यालय खोलने के लिए इन नियमों का पालन अनिवार्य, बिहार सरकार ने जारी किया Lockdown Guidelines

रिकवरी रेट बढ़ा- कोरोना से ठीक होने का दर यानी रिकवरी दर 96% के पार चली गयी है. सोमवार को यह 96.67% दर्ज की गयी. वहीं, जिलावार रिकवरी दर की बात करें तो कई जिलों में इसका आंकड़ा 98 फीसदी के पार भी पहुंच गया है, जबकि कुछ जिलों में 94% पर ही रिकवरी दर अटकी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम किशनगंज में 92.6% रिकवरी दर है, जबकि सबसे अधिक कैमूर, जहानाबाद और नवादा में 98.3% रिकवरी दर है. 13 जिलों में 97% के अधिक रिकवरी दर पहुंच गयी है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version