बिहारः गया में वियतनामी नागरिक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बाराचट्टी की एक पांच वर्षीय बच्ची व बराचट्टी की ही एक 21 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

By Prabhat Khabar | January 5, 2024 7:05 AM

बिहार के गया जिले में तीन लोगों की कोराेना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें एक विदेशी नागरिक, बाराचट्टी की एक पांच वर्ष की बच्ची व बाराचट्टी की 21 साल की एक युवती शामिल हैं. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले चार्टर्ड विमान से वियतनाम से पर्यटकों का एक ग्रुप आया था. ये सभी सदस्य दूसरे दिन ही चार्टर्ड विमान से लौट भी गये थे.

एयरपोर्ट पर लिये गये रैंडम जांच सैंपल उस ग्रुप के एक 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसकी सूचना उस ग्रुप के सदस्यों को दे दी गयी है. इसके अलावा बाराचट्टी की एक पांच वर्षीय बच्ची व बराचट्टी की ही एक 21 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसके अलावा एक औरंगाबाद के रहनेवाला व्यक्ति भी संक्रमित मिल चुका है. किसी संक्रमित को अब तक अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version