बिहार में अब अंतिम चरण की आठ सीटों पर जोर आजमाइश, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों में से एनडीए खेमे से पांच सीटों पर भाजपा, दो पर जदयू और एक पर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुद उम्मीदवार हैं. वहीं महागठबंधन से तीन-तीन सीटों पर माले और राजद, दो पर लड़ रही कांग्रेस

By Anand Shekhar | May 27, 2024 6:20 AM

सुमित कुमार/कृष्ण कुमार, पटना.

Loksabha Elections: बिहार में छह चरणों के बाद 40 में से 32 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. अब सातवें व अंतिम चरण में एक जून (शनिवार) को अंतिम आठ सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. अंतिम चरण में राजधानी पटना की दोनों सीटों पटना साहिब व पाटलिपुत्र के साथ ही काराकाट, सासाराम, बक्सर, आरा, नालंदा और जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इसको देखते हुए दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और इंडिया ने बचे अगले चार दिनों के चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है.

एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जबकि इंडिया से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे, राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित गठबंधन दलों के बड़े नेता इन लोकसभा क्षेत्रों में कैंपेनिंग करने में जुटे हैं.

एनडीए से भाजपा पांच, इंडिया से माले व राजद तीन-तीन सीटों पर लड़ रहे चुनाव

अंतिम चरण में आठ सीटों पर एनडीए के सबसे अधिक पांच सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हैं. एनडीए ने इस चरण में सासाराम, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और पटना साहिब सीट पर भाजपा, नालंदा और जहानाबाद सीट से जदयू जबकि काराकाट सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. इस चरण में लोजपा रामविलास और हम सेक्युलर का कोई उम्मीदवार नहीं है.

वहीं, इंडी गठबंधन से भाकपा माले और राजद के सर्वाधिक तीन-तीन उम्मीदवारों का फैसला होना है. भाकपा माले ने काराकाट, आरा और नालंदा सीट से, जबकि राजद ने जहानाबाद, पाटलिपुत्र और बक्सर से अपना उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस पटना साहिब और सासाराम सीट पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है.

रविशंकर, उपेंद्र, रामकृपाल, मीसा, आरके सिंह, सुरेंद्र यादव सहित कई दिग्गजों का होगा फैसला

सातवें व अंतिम चरण में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में एनडीए ने पांच सीटों पर वर्तमान सांसदों को ही उतारा है, जबकि तीन सीट काराकाट, बक्सर और सासाराम में उम्मीदवार बदले हैं. पाटलिपुत्र से रामकृपाल तीसरी बार, जबकि पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और आरा से आरके सिंह दूसरी बार जीत को लेकर दम लगा रहे हैं. इनके मुकाबले में कांग्रेस व माले ने अपने कैडर पर भरोसा जताया है. पटना साहिब से कांग्रेस ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के नाती व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजीत को, जबकि आरा से माले ने अपने विधायक सुदामा प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.

नालंदा में जदयू के वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार के मुकाबले में माले ने पालीगंज से अपने विधायक संदीप सौरभ को उतारा है. पाटलिपुत्र और जहानाबाद में राजद ने अपने पुराने उम्मीदवार क्रमश: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव पर ही भरोसा जताया है. बक्सर में भाजपा के नये उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के मुकाबले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और रामगढ़ (बक्सर) के विधायक सुधाकर सिंह उतारे गये हैं.

काराकाट में एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा के मुकाबले में माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह को उतारा गया है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह यहां पर तीसरा कोण बनाने की कोशिश में जुटे हैं. सासाराम में भाजपा के नये उम्मीदवार शिवेश राम के मुकाबले कांग्रेस ने मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

कोई वाहन का शौकीन तो कोई ज्वेलरी और हथियार का

कृष्ण कुमार, पटनाराज्य में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में आठ लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान हाेगा. इन सभी आठ सीटों पर मुख्य दलों के उम्मीदवारों में से कोई वाहनों का शौकीन है, तो कोई ज्वेलरी और हथियार का है. इस चरण में उम्मीदवारों द्वारा दिये गये शपथ पत्रों से पता चलता है कि ज्यादातर नेता ज्वेलरी, कीमती रत्न और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. कुछ नेताओं के पास फॉरच्यूनर टोयोटा, इनोवा हाइ इरोस, रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां हैं.

पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र

पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती सोने और चांदी की शौकीन हैं. उनके पास करीब 750 ग्राम सोने के गहने और करीब चार किलो चांदी सहित बहुमूल्य रत्न हैं. इन सबकी कीमत करीब 39 लाख 30 हजार रुपये है. वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पास करीब तीन लाख 31 हजार 500 रुपये कीमत के करीब 11 ग्राम सोने के गहने हैं. इसके अलावा रामकृपाल यादव के पास एक राइफल और एक रिवाल्वर भी है.

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र

पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित भी सोने और चांदी के शौकीन हैं. उनके पास करीब 85 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी के जेवर है. इसकी कीमत उन्होंने पांच लाख 90 हजार बतायी है. पटना साहिब लोकसभा सीट से ही भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद गाड़ियों के शौकीन हैं. इनके पास टोयोटा इनोवा, क्रिस्टा और एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. उन्होंने दोनों की कीमत करीब 46 लाख रुपये बतायी है.

काराकाट लोकसभा क्षेत्र

काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित रालोमो प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा गाड़ियों और ज्वेलरी के शौकीन हैं. उनके पास एक इनोवा और एक बोलेरो है. उन्होंने दोनों की कीमत करीब 23 लाख रुपये बतायी है. वहीं उनके पास करीब आठ भर सोने की ज्वेलरी है. इसकी कीमत उन्होंने पांच लाख 60 हजार बतायी है.

इसी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह भी गाड़ियों और ज्वेलरी के शौकीन हैं. उनके पास फॉरच्यूनर टोयोटा, इनोवा हाई इरोस टोयोटा, रेंज रोवर और एक सुजुकी मोटर साइकिल है. इन सबकी कीमत उन्होंने एक करोड़ 39 लाख 75 हजार 391 रुपये बतायी है. इसके साथ ही उनके पास करीब 350 ग्राम सोने का जेवर भी है.

काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के पास एक टाटा नेक्सन कार है. इसकी कीमत उन्होंने साढ़े आठ लाख रुपये बतायी है.

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद सोने-चांदी और पिस्टल के शौकीन हैं. उनके पास करीब 130 ग्राम सोना और करीब छह सौ ग्राम चांदी है. वहीं राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव भी गाड़ियों और सोने व चांदी के शौकीन हैं. उनके पास एक जिप्सी, एक फोर्ड इंडिवर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. इसके साथ ही उनके पास करीब 456 ग्राम सोना है. वहीं बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक राइफल और 90 ग्राम सोना है.

नालंदा लोकसभा क्षेत्र

नालंदा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पास एक टोयोटा गाड़ी और 20 ग्राम सोना है. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार डॉ संदीप सौरभ के पास एक स्कॉर्पियो है.

सासाराम लोकसभा क्षेत्र

सासाराम लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार शिवेश कुमार के पास एक स्कॉर्पियो, एक मारुति कार, एक एसयूवी, एक रिवाल्वर, एक राइफल और 20 ग्राम सोना है. वहीं इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार के पास एक स्कॉर्पियो, एक फॉरच्युनर और 100 ग्राम सोना है.

आरा लोकसभा क्षेत्र

आरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह के पास एक फियेट पैलियो कार है. वहीं इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के पास एक स्कॉर्पियो और 30 ग्राम सोना है.

बक्सर लोकसभा क्षेत्र

बक्सर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 24 ग्राम सोना है. वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह के पास दो इनोवा क्रिस्टा, एक किया सोनेट, बजाज मोटर साइकिल, एक पिस्तौल और 40 ग्राम सोना है.

Also read: ‘तेजस्वी यादव को छूने की कोशिश भी हुई तो दिल्ली तक होगा आंदोलन’, पीएम के जेल भेजने के बयान पर भड़की राजद

Next Article

Exit mobile version