कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार घोषित किए, देखें लिस्ट

स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की रिक्त सभी 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मतगणना सात अप्रैल को होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 11, 2022 4:05 PM

पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में राजद से गठबंधन नहीं होने के बाद कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की इन सीटों पर चुनाव के लिए शुक्रवार को छह और उम्मीदवार घोषित कर दिये.

पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से ओमप्रकाश गर्ग, रोहतास-सह-कैमूर से विनोद पांडे, दरभंगा से मोहम्मद इम्तियाज, पूर्णिया-सह-अररिया-सह-किशनगंज से तौसीफ आलम, नवादा से निवेदिता सिंह और समस्तीपुर से अविनाश कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार घोषित किए, देखें लिस्ट 2

राजद के साथ लाख प्रयास के बावजूद महागठबंधन में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने अपने बल पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया. इससे पहले बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए पांच मार्च को आठ उम्मीदवार घोषित किये थे.

स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की रिक्त सभी 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मतगणना सात अप्रैल को होगी. बिहार की 75 सदस्यीय विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की 24 सीट हैं, जो जुलाई 2021 से खाली हैं.

इस चुनाव में भाजपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि राजद 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने अपने कोटे से एक सीट पारस की रालोजपा को दी है, जबकि राजद ने एक सीट वाम दल के लिए छोड़ा है. इस चुनाव में जदयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version